Viral Video of Two Teacher of Khurdi Govt school Manpur Indor MP
इंदौर। मध्य प्रदेश के शिक्षा महकमे और सोशल मीडिया पर एक इन दिनों एक वीडियो सुर्खियों में है। वायरल हो रहे इस वीडियो में सरकारी स्कूल की एक शिक्षिका दूसरे स्कूल के शिक्षक के साथ मारपीट कर रही है। उस पर ताबड़तोड़ चांटे बरसा रही है। उसे चरित्र सुधारने की नसीहत दे रही है।
इस बखेड़े की पुख्ता वजह अभी तक सामने नहीं आई है, मगर मारपीट के दौरान दोनों के बीच हो रही बातचीत से अंदाजा लगाया जा रहा है कि शिक्षक पर शिक्षिका छेड़छाड़ के आरोप लगा रही है। वीडियो इंदौर के महू विकासखंड क्षेत्र में मानपुर के पास खुरदी गांव के सरकारी स्कूल का है।
दरअसल, 15 अगस्त 2019 को झंडावंदन के बाद शिक्षिका व शिक्षक का आमना-सामने हो गया। इस पर शिक्षिका उस शिक्षक से किसी पुरानी बात को लेकर सवाल जवाब करने लगती हैं और देखते ही देखते वह उसके साथ हाथापाई शुरू कर देती है। बाल पकड़ती है। पैर छूने और पैरों में नाक रगड़ने तक के लिए बोलती है।