Congress General Secretary Priyanka Gandhi on Tuesday described as "dangerous" RSS chief Mohan Bhagwat's call for a "discussion" on reservations and said it had been made at a time when the BJP government was abolishing many laws.
कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भाजपा सरकार पर हमला करना जारी है. मंगलवार को भी ट्विटर के जरिए उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर संघ को घेरा और कहा कि RSS के मंसूबे खतरनाक हैं, आरक्षण पर बहस के बहाने ये सामाजिक न्याय पर निशाना साधना चाहते हैं.
#PriyankaGandhi #RSS #MohanBhagwat