अयोध्या में एक शख्स ने पत्नी को दिया तीन तलाक। पत्नी का आरोप-बेटी पैदा होने से नाराज था शौहर। शादी के एक महीने बाद ही दहेज के लिए करने लगा प्रताड़ित। लेकिन बेटी पैदा होने के बाद उसने तीन तलाक दे दिया। एसपी बोले- मामले की जांच चल रही है। हाल ही में संसद में तीन तलाक के खिलाफ कानून पास हुआ है। बावजूद इसके ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं..