अलीगढ़. बरौली क्षेत्र से भाजपा विधायक दलवीर सिंह के पौत्र विजय कुमार सिंह के साथ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में रैगिंग का मामला सामने आया है। आरोप है कि, सीनियर स्टूडेंट ने विजय के साथ गाली गलौज की और मारपीट की गई। प्रॉक्टर ने एंटी रैगिंग कमेटी को जांच सौंपी है। वहीं, पीड़ित छात्र ने एएमयू के प्रॉक्टर के साथ थाना सिविल लाइंस में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।