chhatarpur Husband left his wife after two Daughters born
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक अजीब मामला सामने आया है। दो बेटियां पैदा होने पर पति ने अपनी गर्भवती पत्नी को बेटियों समेत घरसे निकाल दिया था, लेकिन इस बार बेटा जन्मा तो वह तुरंत पत्नी को अपनाने को तैयार हो गया और पत्नी व बेटे का ले जाने के लिए अस्पताल भी पहुंच गया, मगर पत्नी ने पति को उसी की भाषा में सबक सिखा दिया और उसके साथ ससुराल जाने से इनकार कर दिया।
25 वर्षीय रामकुमारी का आरोप है कि उसकी शादी प्रमोद अहिरवार के साथ हुई। दोनों के दो बेटियां जन्मी। इसके बाद पति ने उसे यह कहकर घर से निकाल दिया उसने दो बेटी पैदा की हैं, जबकि उसे बेटा चाहिए।
पति ने उस समय घर से निकाला जब वह गर्भवती थी। इसके बाद रामकुमारी अपनी दोनों बेटियों को साथ लेकर अपने मायके आ गई थी। मायके में बीती रात रामकुमारी के प्रसव पीड़ा हुई तो उसे जिला अस्पताल में लाया गया, जहां उसने बेटे को जन्म दिया। बेटा होने की जानकारी लगते ही पति अपनी पत्नी और बच्चे को लेने जिला अस्पताल पहुंच गया, जहां उसकी पत्नी सहित सास रामबाई ने काफी खरी-खोटी सुनाई।