अमिताभ बच्चन की एक बहुत अच्छी आदत है। जब भी किसी युवा कलाकार के अभिनय से वे प्रभावित होते हैं तो तुरंत उसके घर गुलदस्ता और प्रशंसा से भरा एक पत्र लिखकर पहुंचाते हैं। बॉलीवुड के महान अभिनेता के हाथ से लिखा खत पाना उस युवा कलाकार के लिए किसी अवॉर्ड से कम नहीं है। इन दिनों रणवीर सिंह के अभिनय की चर्चा है। 'बाजीराव मस्तानी' में उन्होंने बाजीराव का किरदार बखूबी निभाया है। अमिताभ बच्चन ने भी यह फिल्म देखी और ट्वीट किया कि अब तक बाजीराव मस्तानी का असर नहीं उतरा है। वे रणवीर से खास प्रभावित नजर आएं। उन्होंने अपनी आदत के मुताबिक रणवीर के घर पत्र और गुलदस्ता पहुंचाया। रणवीर को जब यह मिला तो उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। उनके अनुसार यह उनका सबसे बड़ा पुरस्कार है। उन्होंने तुरंत बिग द्वारा लिखे खत को फ्रेम किया और बैंक लॉकर में रखवा दिया।