बेल्जियम के ब्रुसेल्स में मंगलवार को तीन सिलसिलेवार धमाके हुए जिसमें 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक लोग घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार हवाई अड्डे पर सुबह दो जबरदस्त आत्मघाती हमले हुए। इसके कुछ अंतराल के बाद राजधानी के मेट्रो स्टेशन पर भी धमाके की आवाज सुनी गई। इसके बाद सभी मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। बेल्जियन पब्लिक ब्रॉडकास्टर आरटीबीएफ तथा बेल्जा एजेंसी के अनुसार हवाई अड्डे पर पहले गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं और इसके बाद धमाके किए गए। धमाके से पहले अरबी में कुछ चिल्लाने की आवाजें भी आईं। सुषमा स्वराज ने एक ट्वीट में कहा है कि इस हादसे में एक भारतीय महिला घायल हुई।