होशंगाबाद बुदनी के एक दर्जन से अधिक ग्रामो में आतंक मचा रहा आदमखोर तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे फंस गया । आदमखोर ने एक महीने पांच मासूम बच्चों को घायल कर चुका है। आदमखोर को पकड़ने के लिए वन विभाग ने चार पिंजरे 13 सीसीटीवी केमरे लगाये थे। देवगांव के किनारे लगे पिंजरे में बकरी खाने के चक्कर में तेंदुआ फस गया। वन विभाग की टीम ने रात में ही तेंदुआ को भोपाल के वन विहार में भेज दिया है।