रेनो ने अपनी लोकप्रिय एंट्री लेवल कार क्विड के फेसलिफ्ट को बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत है 2 लाख 83 हजार रुपये। इस क्विवड को अब पांच वेरिएंट में कंपनी ने बाजार में उतारा है जिसमें शामिल हैं-स्टैंडर्ड, आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी(O) व क्लाइंबर। ग्राहक कंपनी वेबसाइट से पांच हजार रुपये देकर इस कार को बुक कर सकते हैं । इस क्विड में अब क्या है खास जानने के लिए देखें ये वीडियो।