goons attack on army jawan in gonda
गोंडा। परसपुर थाना क्षेत्र के बलदेव पंडितपुरवा गांव में भरी पंचायत में सेना के एक जवान को दबंगों ने गोली मार दी। गोली चलने से पंचायत में भगदड़ मच गई। ग्रामीणों ने हमलावरों को खदेड़ा तो वह भाग निकले। भाग रहे हमलावरों की बाइक मौके पर ही छूट गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल जवान को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डाक्टरों ने उसे लखनऊ और फिर आर्मी कमांड हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से चार मोटरसाइकिल बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। घटना का कारण तीन दिन पहले हुए मोबाइल चार्जिंग के विवाद को बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने मे जुटी गई है।