संतकबीरनगर. जिले में शनिवार सुबह घाघरा नदी में एक नाव पलट गई। नाव में कुल 18 लोग सवार थे। नाव के पलटते ही किनारे पर मौजूद गोताखोर लोगों को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े। गोताखोरों ने 18 लोगों में से 14 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। लेकिन नदी के तेज बहाव में 4 लोग बह गए। जिनकी तलाश जारी है।
अधिकारियों के अनुसार बचाए गए एक शख्स की हालत गंभीर है जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। नदी के दूसरी ओर रामपुर बाग में फसल काटने के लिए जा रहे थे उसी समय यह हादसा हो गया।
जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के थाना धनघटा क्षेत्रांतर्गत चपरा पूर्वी गांव के पास स्थित घाघरा नदी मे एक नाव पलट जाने से नाव पर सवार 18 लोग डूब गये जिसमें 14 लोगों को सकुशल बचा लिया गया है। 4 लोग लापता हैं जिनकी गोताखोरों की मदद से तलाश जारी है। मौके पर उपजिलाधिकारी धनघटा व स्थानीय पुलिस मौजूद है।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए, जिलाधिकारी और एस पी को घटना स्थल पर पहुँचने तथा बचाव कार्य SDRF के सहयोग से हर संभव सहायता तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।