केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी अपना वोट डालने पोलिंग बूथ पर पहुंचीं. उन्होंने पोलिंग बूथ पर मौजूद 93 साल के एक बुजुर्ग को वोटिंग का हीरो बताया. इस बुजुर्ग का नाम खन्ना था. ईरानी ने कहा, खन्ना जी आज के हीरो हैं. उन्होंने सेना में अपनी सेवा दी है. अब वो 93 साल के हैं और वोट डालने बाहर निकले हैं. अगर इस उम्र में खन्ना जी वोट कर सकते हैं तो आपको कौन रोक रहा है?