Rishabh Pant vs Sanju Samson : Whom Rohit Sharma should pick up in Playing 11? | वनइंडिया हिंदी

Views 298

Team India is all set to lock horns with Bangladesh in Upcoming T20 Series, Starts from 3rd of November in Delhi. Indian Squad has announced and Sanju samson picked up in the team after a gap of 4 years. Sanju samson is great form of his life. Recently, he smashed double hundred in Vijay Hazare Trophy. After his spectacular show, speculations regarding India's next wicket-keeper have popped up again. There will be a healthy competition between both young guns of India.

आगामी 3 नवंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरिज खेली जाएगी. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा. आपको बता दें, इस सीरिज के लिए भारत ने 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें संजू सैमसन को चार साल बाद मौका मिला है. घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम संजू को मिला है. हालांकि, विकेटकीपर के तौर पर पहली प्राथमिकता रिषभ पंत को ही दी जाएगी. मगर, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों प्लेइंग इलेवन में पंत की जगह संजू सैमसन को मौका मिलना चाहिए.

#RishabhPant #SanjuSamson #TeamIndia #INDvsBAN

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS