India's first-ever Day-Night Test, slated to be played against Bangladesh at the Eden Gardens stadium, is likely to have an early start which will eliminate the dew factor to a considerable degree. Eden Gardens is all set to host India's first Day-Night Test from November 22. Considering the bowlers have faced issues with the red 'SG Test', it remains to be seen how the company steps up to the pink ball challenge.
भारत और बांग्लादेश के बीच पहली बार डे नाईट टेस्ट मैच का आयोजन होने वाला है. 22 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डेन में डे नाईट टेस्ट मैच खेला जाएगा. ये पहला मौका है, जब भारत में डे नाईट टेस्ट का आयोजन हो रहा है. वैसे, आपको बता दें, साल 2015 में पहली बार डे नाईट टेस्ट मैच का आयोजन हुआ था. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम ने सबसे पहला डे नाईट टेस्ट मैच खेला था. इस मुकाबले में गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया गया था. तब से लेकर अब तक कुल 11 डे नाईट टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. एडिलेड ओवल इकलौता मैदान है, जहाँ पर तीन डे नाईट टेस्ट मैच आयोजित हो चुके हैं.
#TeamIndia #INDvsBAN #DayNightTest #ViratKohli