Ayodhya verdict: वो 4 दलीलें, जिनसे Ramlala के पक्ष में गया फैसला। वनइंडिया हिंदी

Views 577

The Supreme Court has given its verdict on the Ayodhya land dispute case on Saturday. The court has decided to give the disputed land to Ramlala. During the day to day hearing in the court at the time of the verdict, it also gave a clear verdict on several arguments made by the lawyer of the Muslim side. Many arguments of the Muslim side were rejected by the court.


अयोध्या विवाद पर देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने सुप्रीम फैसला सुना दिया है.सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की संविधान पीठ ने सर्वसम्मति यानी 5-0 से रामलला के पक्ष में फैसला सुनाया है. कोर्ट ने विवादित जमीन को रामलला को दे दी. वहीं सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद निर्माण के लिए 5 एकड़ वैकल्पिक जमीन देने का सरकार को आदेश दिया है. फैसले के वक्त कोर्ट में डे टु डे सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन और अन्य वकीलों द्वारा रखी गई कई दलीलों पर भी स्पष्ट मत से फैसला सुनाया।

Share This Video


Download

  
Report form