भोपाल. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को बच्चों के बीच अपना बचपन याद किया। सीएम हाउस के लॉन में उनके साथ क्रिकेट खेला। हर शॉट पर तालियां भी बटोरीं। खेल खत्म हुआ तो उन्हें अपने बचपन की शरारतें भी बताईं। बच्चों के गंभीर सवालों के जवाब भी दिए। संजीदगी से समझाया लिटरेट होने के साथ-साथ एजुकेट भी बनिए, ताकि मुश्किलों का हौसलों के साथ सामना कर सकें।