kbc इन दिनों सुर्खिया बटोर रहा है और हर हफ्ते kbc में कर्मवीर स्पेशल होता है जिसमे बिग बी ऐसे महान व्यक्ति और समाजसेवक को बुलाते है जिन्होंने समाज के लिए खुद को समर्पित कर दिया इस हफ्ते ऐसे ही एक कर्मवीर आएँगे जिनका सम्मान खुद अमिताभ बच्चन जी करेंगे | कल या नी की शुक्रवार को kbc के मंच पर कर्मवीर बन कर डॉक्टर अच्युत सामंत आएंगे और उनका साथ देने कल बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार तापसी पन्नू भी आ रहीं है...