In winter, hands and feet often swell due to cold, which often leads to swelling of hands and feet. If you are also troubled by the swelling and itching in the hands and feet in the winter, then today we are telling you the reasons and ways to avoid it.
सर्दियों में अक्सर हाथ-पांव ठंड की वजह से अकड़ जाते हैं, जिसकी वजह से अक्सर हाथ और पांव में सूजन आ जाती है। अगर आप भी सर्दियों में हाथ और पैरों में आने वाली सूजन और उसमें होने वाली खुजली से परेशान रहते हैं, तो आज हम आपको इसके कारण और इससे बचने के उपाय बता रहे हैं |
#winterseason #handfeetswelling #swellingremedy