Shiv Sena MLA Abdul Sattar warned that heads of those who try to poach his shiv sena's mla will be broken. Abdul Sattar, who represents Sillod constituency in Aurangabad, said poaching or buying out MLAs was not legal in a democratic set up.
महाराष्ट्र में सरकार की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। कांग्रेस-एनसीपी के बीच कई दौर की बैठक के बाद पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है और अब शिवसेना के साथ बात होगी। इस बीच महाराष्ट्र के सिल्लोड़ से शिवसेना विधायक अब्दुल सत्तार का एक विवादित बयान सामने आया है। शिवसेना विधायक अब्दुल सत्तार ने कहा कि कोई भी शिवसेना के विधायक को तोड़ने की कोशिश करेगा तो हम उनका सिर फोड़ देंगे, उसके साथ-साथ उसका पांव भी तोड़ देंगे।
#Maharashtra #shivsena #AbdulSattar