बुलंदशहर. नए यातायात नियमों के पालन के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है। ऐसा ही एक मामले में आरोप है कि एआरटीओ ने स्कूटी के सभी कागजात होने के बावजूद युवक का बिना हेलमेट पर आठ हजार रुपए का चालान कर दिया है। युवक ने एसएसपी व डीएम से मामले में न्याय की गुहार लगाई है।