Cybercrime Is Increasing In India, Need To Expand In Technology.India ranks number 23 in cybercrime. This figure is from 2017. One reason behind this is the slow response to cyber complaints. According to a survey, where the response to cybercrime complaints comes in 7 days. In India, its response is not complete even in 9 days.
साइबर क्राइम में भारत का स्थान 23 नंबर पर है. ये आंकड़ा 2017 का है. इसके पीछे का एक कारण है धीमी गति से साइबर शिकायतों पर प्रतिक्रिया. एक सर्वे के मुताबिक जहां दूसरी जगह पर साइबर क्राइम की शिकायतों पर प्रतिक्रिया 7 दिन में आती है. वहीं भारत में इसकी प्रतिक्रिया 9 दिनों में भी पूरी नहीं होती है.
#Cybercrime #India #CyberAttack