New Zealand overcame some stiff resistance from the English lower order to beat the visiting team by an innings and 65 runs on the final day of the first Test to take a 1-0 lead in the two-match series in Mount Maunganui on Monday.Resuming on their overnight score of 55 for 3, England got bowled out for 197 in their second innings in the final session of the match with Neil Wagner picking up five wickets for 44 runs in 19.2 overs.
न्यूजीलैंड ने बे ओवल में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 65 रन से मात दे दी है. इंग्लैंड को पहली पारी 353 रनों पर ही रोकने वाली किवी टीम ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 615 रनों पर घोषित कर इंग्लैंड पर 262 रनों की बढ़त ले ली, लेकिन मेहमान टीम यह बढ़त भी उतार नहीं पाई, न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पहली पारी में 197 रनों पर ढेर कर पारी से जीत हासिल की, इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 2 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
#NZvsENG1stTest #BJWatling #NeilWagner