Yuvraj Singh dances in Manish Pandey and Ashrita Shetty's reception party |वनइंडिया हिंदी

Views 1

Former India cricketer Yuvraj Singh was one of the attendees during Manish Pandey’s reception ceremony on Tuesday and as usual the legendary batsman once again stole the limelight. Known for his entertaining nature, Yuvraj did not shy away from hitting the dance floor. On the beat of Dhol, he was seen shaking legs with Manish as the two set the dance stage on fire.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे की रिसेप्शन पार्टी में युवराज सिंह जमकर नाचे. ढोल की बीट पर युवराज सिंह नया दूल्हा मनीष पांडे के साथ खूब थिरके. युवी पाजी ने भांगड़ा करके रिसेप्शन पार्टी को और भी रंगीन बना दिया. गौरतलब है कि पिछले दिनों भारत के मध्यक्रम बल्लेबाज मनीष पांडे ने अपनी गर्लफ्रेंड अश्रिता शेट्टी के साथ शादी रचाई. इसके बाद मनीष पांडे ने रिसेप्शन पार्टी दी. हालांकि, इस रंगीन शाम में टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी नदारद रहे. चूँकि, 6 दिसंबर को विंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को पहला टी20 मैच भी खेलना है. इसी वजह से भारतीय टीम के खिलाड़ी शरीक नहीं हो सके.

Share This Video


Download

  
Report form