The worship of Kalabhairava, which is considered as the Deity of Lord Shiva on Kalashtami, has special significance. He is considered the fifth incarnation of Shiva. They have two forms, the first is Batuk Bhairav, who is famous for giving gentleness to the devotees, while Kaal Bhairava is a fierce punisher who controls criminal tendencies.
कालाष्टमी के दिन भगवान शिव का विग्रह रूप माने जाने वाले कालभैरव की पूजा का विशेष महत्व है । उन्हें शिव का पांचवा अवतार माना गया है। इनके दो रूप है पहला बटुक भैरव जो भक्तों को अभय देने वाले सौम्य रूप में प्रसिद्ध है तो वहीं काल भैरव अपराधिक प्रवृतियों पर नियंत्रण करने वाले भयंकर दंडनायक है । कालाष्टमी में इन अचूक उपाय से चमकेगी किस्मत और पूजा विधि से काल भैरव प्रसन्न होंगे ।