CAA का विवाद अब सबकी ज़द से बहार हो चूका हैं। लगातार देश के अलग अलग हिस्सों में अलग अलग वर्ग के लोग इसके विरोध में सड़को पर हैं। कही पर हिंसा हुई तो कही पर पुलिस का लाठी चार्ज।पर इन सभी के बिच कुछ सबसे रचनात्मक कुछ सबसे ज्यादा क्रिएटिव देखने को मिला तो वो था स्टूडेंट्स और प्रदेशकारियो के हाथ में लिए हुए पोस्टर्स। इस पोस्टर्स पर लिखे हुए स्लोगन और इनपर बने हुए चित्रों ने सबकी नजरो को अपने और खींच लिया। किसी पर सीधा विरोध किया गया था, तो किसी पोस्टर पर डेमोक्रेसी को ढूंढ़ने की बात कही है थी. वही कुछ कुछ पोस्टर्स पर लिखा था की "हमारे बुरे दिन वापस करो" और कुछ पोस्टर पर शायर राहत इन्दोरी की मशहूर शायरी की इक लाइन "किसी के बाप का हिंदुस्ता थोड़ी हैं" लिखी हुई थीं। पुरे विरोध प्रदर्शन में छात्रों का यह अंदाज़ सबसे ज्यादा आकर्षक था। आइये नजर डालते है ऐसे ही कुछ पोस्टर्स पर