आइये जानते हैं ब्रह्माण्ड का सबसे महंगा पदार्थ कौन सा है। वैसे तो आजकल महंगाई की इतनी मार है कि हर चीज़ महँगी ही लगा करती है लेकिन फिर भी महंगे और कीमती सामान का मतलब आपके लिए भी सोने, हीरे के बने आभूषण ही होते होंगे।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनसे कहीं ज्यादा महँगी चीज़ें भी होती है और सबसे महंगे पदार्थ का सम्बन्ध ब्रह्माण्ड से है.....