These days, when news of the quarrel of RJD supremo Lalu Yadav's elder son Tej Pratap and his wife Aishwarya Rai is in the headlines, on the other hand, Laloo's Lal Tej does not see any difference in all these things, then only he Far away from all controversies, he reached Nandgaon on Friday and there he was seen playing peace with his integral friend Laxman Sharma.
इन दिनों राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के झगड़े की खबर जहां सुर्खियों में हैं, वहीं दूसरी ओर लालू के लाल तेज को इन सारी बातों से कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है, तभी तो वो इन सब विवादों से बहुत दूर शुक्रवार को नंदगांव पहुंच गए और वहां जाकर वो अपने अभिन्न मित्र लक्ष्मण शर्मा के साथ चैन की बंसी बजाते नजर आए. देखें वीडियो
#TejPratap #Nandgaon #TejPratapBansuri