जल्द ही इंदौर में महिलाएं कर सकेंगी पिंक बस में सवारी, AICTSL की बोर्ड बैठक का आयोजन

Bulletin 2020-01-04

Views 31

इंदौर शहर में AICTSL सेवा के तहत शहरवासियों के लिए यातायात को सुगम बनाने की कवायद में प्रशासन जुटा हुआ है। इसी कड़ी में शनिवार को संभाग आयुक्त आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में AICTSL की बोर्ड बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला कलेक्टर लोकेश जाटव, महापौर मालिनी गौड़, निगम आयुक्त आशीष सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में शहर के प्रमुख व्यापारिक इलाकों के साथ रहवासी इलाकों के लोगों को लोक परिवहन से जोड़ने के लिए विशेष इंतजाम करने पर भी मंथन किया गया। बैठक के बाद निगम आयुक्त आशीष सिंह ने मीडिया से चर्चा में बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, जिनमें शहर में 400 नई सिटी बसें चलाने के साथ महिलाओं के लिए विशेष पिंक बस चलाने का निर्णय भी लिया गया है। निगमायुक्त के मुताबिक शहर में चलाई जाने वाली नई बसों के लिए ऐसा फाइनेंशियल मॉडल तैयार किया जा रहा है। जिसके तहत ना तो नगर निगम को और ना ही एआईसीटीएसएल को पैसा देना पड़ेगा, सिर्फ राज्य सरकार की तरफ से सब्सिडी में मिलने वाले पैसे को ही बसों के भुगतान के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। वही शहर में तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा को प्रमोट करने पर भी बैठक में चर्चा हुई। निगम आयुक्त का कहना है कि जल्द ही AICTSL के जरिए सभी ई रिक्शा के लिए रूट तय किया जाएगा और उन्हें तय रूट पर चलाया जाएगा। साथ ही शहर के ऐसे इलाके जो अब तक ई-रिक्शा की पहुंच से दूर है, वहां भी यह सुविधा रहवासियों को उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि ई रिक्शा के जरिए लोग आसानी से एआईसीटीएसएल बस स्टॉप तक पहुंच सके और लोक सेवा परिवहन का इस्तेमाल बढ़ सकें।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS