INDvsSL: Jasprit Bumrah & Yuzvendra Chahal in race to break Ashwin's T20I record | वनइंडिया हिंदी

Views 10

A fit-again Jasprit Bumrahwill make a return in Indian cricket team’s jersey when Virat Kohli-led side takes on Sri Lanka in the first T20I on Sunday in Guwahati. The right-arm pacer was ruled out of the series against South Africa, Bangladesh and West Indies due to a stress fracture last year, but has regained fitness to find a spot in the T20I squad against Sri Lanka. Now, returning to Indian cricket team, Bumrah can achieve a massive T20I record on Sunday. The 27-year-old has 51 wickets in T20Is at the moment. If he manages to take two more wickets, he would surpass R Ashwin and Yuzvendra Chahal to become the leading wicket-taker in the shortest format for India.

भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2019 की अपार सफलता के बाद अब साल 2020 में अपने पहले मैच में उतरने की तैयारी कर ली है..गुवाहाटी के बरसापाडा स्टेडियम में होने वाले भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी20 मैच को लेकर फैंस को बड़ा ही इंतजार है..पिछले साल जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम से इस साल भी अच्छे आगाज की उम्मीदें की जा रही हैं..भारतीय टीम में इस सीरीज के साथ ही कुछ खिलाड़ी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं जिसमें जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं..जसप्रीत बुमराह ने अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 51 विकेट झटके हैं...तो वहीं युजवेन्द्र चहल ने पिछली ही सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी की है..जो 52 विकेट के साथ भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं..

#JaspritBumrah #YuzvendraChahal #INDvsSLT20 #RavichandranAshwin

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS