India Predicted XI for 2nd ODI, Virat Kohli set to make big changes in Rajkot.The top-order fired but not the in the expected dominant manner. Virat Kohli dropping down to No.4 meant there was no momentum in his innings, the middle-order crumbled under pressure.
भारतीय क्रिकेट टीम साल की पहली वनडे सीरीज में करो या मरो के मुकाबले में उतरने वाली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 विकेट से गंवाने के बाद अब टीम इंडिया बड़े बदलाव करने वाली है। भारत के प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव तो चोटिल हुए विकेटकीपर रिषभ पंत की वजह से होगा जबकि एक टीम कॉम्बिनेशन को और मजबूत करने के लिए लिया जा सकता है।
#IndvsAus #2ndODI #PredictedXI