देवास सांसद: दलाल है सज्जन सिंह, कांग्रेस की मनमानी बर्दाश्त के बाहर

Bulletin 2020-01-22

Views 126

देवास में मंगलवार को ज़िला योजना समिति की समीक्षा बैठक थी। ज़ाहिर है इसमें चर्चा तो विकास पर ही होनी थी। काम की प्रगति की समीक्षा की जानी थी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ज़िले के प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी, सांसद महेंद्र सोलंकी और मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के प्रतिनिधि मनोज राजानी के बीच बैठक शुरू होते ही बहस शुरू हो गई। जीतू पटवारी के कहने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सांसद को काले झंडे दिखाए। इस पूरे मामले में सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इस घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होनें कहा कि बैठक में मुझे पीछे की कुर्सी दी गई थी लेकिन प्रोटोकॉल के हिसाब से मंत्री के बगल में कुर्सी मिलना चाहिए। जब इस बात का विरोध किया तो कांग्रेसी भड़क गए। वहां मेरी आवाज को दबाया गया। काले झंडे दिखाने के सवाल पर कहा कि बीजेपी ने भी मंत्री पटवारी को काले झंडे दिखाए हैं। उन्होनें सज्जन सिंह वर्मा को सरकार का दलाल तक कह डाला, इतना ही नहीं उन्होनें कहा कि चुन चुन कर बीजेपी कार्यकर्ताओं को मंत्री के दलाल निशाना बना रहे हैं। और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि निगम मंडल के पदों पर बैठाने के लिए 2 करोड़ तक की राशि सज्जन सिंह वर्मा को भेजने की बात कही जाती है। कांग्रेस मनमानी कर रही है। यह भारतीय जनता पार्टी यह कतई सहन नहीं करेगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS