A two seater aircraft made an emergency landing on the Eastern Peripheral Expressway in Ghaziabad on Thursday.As per reports, the aircraft made an emergency landing after it faced a technical fault.no one was injured in the incident. Traffic movement has been affected on the Expressway.
गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर आज एक एक एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. दरअसल, तकनीकी खामी आने के बाद विमान को एक्सप्रेसवे पर उतारना पड़ा है. भारतीय वायु सेना की मदद से विमान के पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस घटना में अभी तक किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है। अचानक विमान को लैंड कराने के कारण एक्सप्रेस-वे पर काफी लंबा जाम भी लग गया। विमान के लैंड होने के बाद घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई.
#Gaziabad #Aircraft #EmergencyLanding