71-years-old charkhi dadri man Ramphal Phogat won gold in half marathon, Watch Video
नई दिल्ली. हरियाणा के चरखी दादरी के रहने वाले 71 वर्षीय रामफल फोगाट के जज्बे को आप सलाम कर सकते हैं। अपनी नौकरी से सेवानिवृति के बाद भी भाग—दौड़ में आज के युवाओं से आगे रहते हैं। हाल ही उन्होंने हाफ मैराथन में गोल्ड जीतकर रिकार्ड बनाया है। वह राष्ट्रीय स्तर पर अब तक 36 मेडल जीत चुके हैं। हाफ मैराथन में भी उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उनके द्वारा जीते गए कुल मेडल में से 25 गोल्ड ही हैं। रामफल खेतों में काम करते हैं और कच्चे रास्तों में ही भाग-दौड़ करते हुए उन्होंने मेराथन में महारत हासिल की।