man died after seeing black shadow caught on cctv camera
मेरठ। 'भूत है या नहीं' इस बात पर लोगों की अलग—अलग राय है। सालों से इस मुद्दे पर बहस होती रही है। लेकिन कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जब ना चाहते हुए भी ऐसी बातों पर विश्वास करना पड़ता है। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ में सामने आया है, जहां एक काली परछाई को देखते ही शख्स का खड़े—खड़े दम निकल गया।