इंदौर के गीता भवन चौराहे पर सीएए के विरोध में आत्मदाह करने वाले बुजुर्ग नेता रमेश प्रजापति को प्रदर्शनकारियों ने श्रृद्दांजलि अर्पित की। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता रमेश प्रजापति की रविवार को मौत हो गई थी और इंदौर के बड़वाली चौकी क्षेत्र में सीएए का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने प्रजापति को श्रृद्धांजलि देते हुए उनके नाम के साथ शहीद लिखा। बता दे कि इंदौर के बड़वाली चौकी में कई दिनों से सीएए और एनआरसी का विरोध जारी है। हजारों की संख्या में लोग यहां इकट्ठे हुए हैं। दुखी प्रदर्शनकारियों ने हाथों में मोमबत्ती लेकर रमेश प्रजापति की तस्वीर पर शहीद लिखकर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि रमेश की थैली से सीएए और एनआरसी को लेकर दस्तावेज मिले थे, जिसके बाद से पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।