Kohli and Williamson were seen helping out their teammates by serving drinks during the fifth and final T20I between India and New Zealand in Mount Maunganui on Sunday. Both captains missed the match - Kohli was rested while Williamson is out injured. Bromance of both the captain wins heart of Cricket fans. India beat New zealand in fifth T20I match also.
ये बात तो हर कोई जानता है कि विराट कोहली और केन विलियम्सन कितने अच्छे दोस्त हैं. अंडर 19 के समय से ही केन विलियम्सन और विराट कोहली एक दूसरे की काफी इज्जत करते रहे हैं. चाहे वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में हो या फिर मैदान पर. हमलोगों ने विराट कोहली को हमेशा केन विलियम्सन की तारीफ करते ही देखा है. खुद कोहली भी कई बार कह चुके हैं कि वो विलियम्सन की बल्लेबाजी के बहुत बड़े फैन हैं. और न्यूजीलैंड के इस कप्तान के लिए उनके दिल में काफी आदरभाव है. खैर, पांचवें टी20 मैच के दौरान दोनों कप्तानों को एक साथ बैठे देखा गया. बाउंड्री के बाहर विराट कोहली और विलियम्सन मैच का आनंद उठाते हुए नजर आए.
#INDvsNZ #KaneWilliamson #ViratKohli