दिल्ली विधानसभा चुनाव में कैंपेन की आख़िरी तारीख 6 फरवरी तय है। इसके बाद राजनीतिक पार्टियां रैली नहीं कर सकेंगे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के तमाम स्टार प्रचारक और बीजेपी के सांसद चुनावी सभाओं में जुटे हैं। गोन्यूज़ से बात-चीत में केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शाहीन बाग़ धरने को लेकर कहा कि शाहीन बाग़ के नाम पर दिल्ली में अराजकता फैलाने की कोशिश की जा रही है इसलिये दिल्ली की जनता ने इसे मुद्दा बनाया है।
देखिये दिल्ली चुनाव पर विस्तार से बता रही हैं गोन्यूज़ संवाददाता अंजलि ओझा।