Kashmiri youth has been Die in Jaipur, Rajasthan. According to the police, there was a fight on 5 February in Harmada police station area. Basit was seriously injured during this time. He is a resident of Kaupwara district of Jammu and Kashmir. Basit's treatment was going on in the SMS hospital. He died on Friday.
राजस्थान के जयपुर में कश्मीरी युवक की हत्या कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक, हरमाड़ा थाना इलाके में 5 फरवरी को झगड़ा हुआ था. इस दौरान हो गया बासित गंभीर रूप से घायल हुआ था. वह जम्मू-कश्मीर के कूपवाड़ा जिले का रहने वाला है. बासित का इलाज एसएमएस अस्पताल में चल रहा था. शुक्रवार को उसकी मौत हो गई.
#Jaipur #Kashmir #Death