According to the report, Kuldeep Yadav has been injured since the time the team landed in New Zealand some 20 days back. He was so unfit to bowl that he could not be picked for the five-game T20I series. Kuldeep Yadav didn't take part in Team India's two full practice sessions during the T20I series. The news outlet further reported that Kuldeep Yadav bowled for the first time in New Zealand on February 4.
टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का प्रदर्शन पहले वनडे मैच में बेहद खराब रहा था. 10 ओवर की गेंदबाजी में कुलदीप यादव खूब महंगे साबित हुए थे. और 84 रन खर्च कर दिए. हालांकि, वो विकेट जरूर उन्होंने झटके. लेकिन, तब तक टीम इंडिया के हाथों से जीत निकल चुकी थी. कुलदीप यादव मध्य के ओवरों में विकेट निकालने में नाकामयाब रहे. कहीं न कहीं, ये भी हार का मुख्य कारण बना. अब दूसरे वनडे मैच से पहले एक बड़ी खबर आयी है. बेंगलोर मिरर के मुताबिक़, न्यूजीलैंड दौरे के शुरू से ही कुलदीप यादव कंधे की चोट से जूझ रहे हैं.
#INDvsNZ #KuldeepYadav #YuzvendraChahal