The case of molestation and indecency of female students has reached Parliament during the annual festival at Gargi College, University of Delhi. Union Human Resource Development Minister Ramesh Pokhriyal has responded to the matter that took place on 6 February in Gargi College. Pokhriyal has spoken of strict action in the case.
दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज में वार्षिकोत्सव के दौरान छात्राओं से छेड़छाड़ और अभद्रता का मामला संसद तक पहुंच चुका है. गार्गी कॉलेज में 6 फरवरी को हुए इस मामले पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने जवाब दिया है. पोखरियाल ने मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
#DelhiGargiCollege #Parliament #HRDMinistry