स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट आज चोईथराम हास्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने धार में हुई मॉब लिचिंग घटना के घायलों का हालचाल जाना। इस दौरान मंत्री सिलावट ने सभी घायलों को एक एक लाख की सहायता राशि के स्वीकृत राशि के प्रमाण पत्र भी दिए। दरअसल, धार जिले के मनावर में बच्चा चोरी की अफवाह फैला कर कुछ मजदूरों ने 5 किसानों की पिटाई करने के लिए ग्रामीणों को उकसाया था, जिसके बाद उग्र भीड़ ने कार सवार किसानों की बुरी तरह पिटाई कर दी, साथ ही उनकी कारों में आग लगा दी थी। मॉब लिंचिंग की इस वारदात में एक किसान की मौत हो गई, जबकि चार किसान गंभीर रुप से घायल हो गए थे, जिनका इलाज इंदौर के चोइथराम अस्पताल में जारी है। आज स्वास्थ्य मंत्री इन घायलों से मिलने पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से एक एक लाख रुपये स्वीकृति के आदेश भी यहां भर्ती घायलों को सौंपे। इस मौके पर देपालपुर विधायक विशाल पटेल, एसडीएम सांवेर रवीश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। इस दौरान अस्पताल में भर्ती किसानों ने स्वास्थ मंत्री और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में उनका बेहतर इलाज हुआ है, और आगे भी उनके इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी, इसके साथ ही इस घटना में जितने भी दोषी है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।