There was a lot of uproar in the Uttar Pradesh Assembly on Thursday. Opposition parties Samajwadi Party and Bahujan Samajwadi Party MLAs shouted slogans over the law and order situation in the CAA, NRC and the state. Protesting against the government with posters in hand. SP MLAs also raised slogans of Go back to the Governor.
उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी पार्टियां समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी विधायकों ने सीएए, एनआरसी और सूबे में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर जमकर नारेबाजी की।विधायकों ने नारेबाजी करते हुए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को भाषण देने से रोका। हाथों में पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया।एसपी विधायकों ने राज्यपाल वापस जाओ के नारे भी लगाए।
#UttarPradesh #SP