इटावा -राजकमल यादव को भाजपा जिलामंत्री बने, गदगद भाजपाईयो खुशी जाहिर कर बधाई दी,

Bulletin 2020-02-14

Views 22

जसवंतनगर के निवासी राजकमल यादव को भाजपा जिलामंत्री बनाये जाने से गदगद भाजपाईयो खुशी जाहिर की, बधाई देने को उनके आवास पर कार्यकर्ताओं का लगा तांता। भाजपा युवा नेता राजकमल यादव को जिला मंत्री बनाए जाने पर जसवंतनगर के कार्यकर्ताओं ने उनके रेलमंडी पर स्थित आवास पहुंचकर फूलमाला पहनाकर व मिठाइयां खिलाकर उन्हें बधाई दी है। इस अवसर पर भाजपा बरिष्ट नेता डा राजबहादुर सिंह यादव ने कहा है कि जिलाध्यक्ष अजय धाकरे ने जिला संगठन में युवा नेता राजकमल यादव शामिल किया है उनके अच्छे कार्यो से राजकमल का बढ़ेगा कद, संगठन और कार्यकर्ताओं ने लगाई मुहर। इस मौके पर भाजपा नगर व देहात मंडल अध्यक्ष महेश गुप्त व सुग्रीव धाकरे ने जिला अध्यक्ष अजय धाकरे व पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं का फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि राजकमल यादव को जिला मंत्री बनाए जाने से संगठन काफी मजबूत होगा। कार्यकर्ताओ में नए जोश का संचार हुआ है। कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। उनके जसवंतनगर में पार्टी कार्यकर्ता नई ऊर्जा के साथ संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे। बधाई देने वालों में राजकमल यादव को जिला मंत्री बनाए जाने पर अजय बिंदू यादव सहित दीपक यादव, विकास यादव, उमेश राठौर, आनंद राठौर, राजकिशोर अनिल, राजपूत लक्ष्मी यादव, कुशलपाल भोले शर्मा, ने बधाइयां दी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS