शामली कें कांंधला कस्बे के मोहल्ला सरावयज्ञान में आंखों का एक निशुल्क कैंप लगाया गया जिसमें नगर एवं क्षेत्र के आंखों से परेशान मरीजों ने पहुंचकर अपनी आंखों की जांच कराई इस दौरान चिकित्सकों की ओर से भी आंखों से परेशान मरीजों की जांच कर दवाई व चश्में वितरित किए गए। रविवार को कस्बे के मोहल्ला सरावयज्ञान में आंखों का निशुल्क कैंप लगाया गया जिसमें नोएडा से आए आंखों के चिकित्सकों ने आंखों से परेशान मरीजों की आंखें चेक कर चश्मे व दवाई वितरित किए इस दौरान चिकित्सकों ने मोतियाबिंद से परेशान ऑपरेशन लायक आंखों के मरीजों को नोएडा अस्पताल के लिए भेजा, इस दौरान कैप में नगर एवं क्षेत्र से पहुंचे सैकड़ों आंखों के मरीजों ने अपनी आंखों की जांच कर दवाई वे चश्मे लिए इस दौरान आंखों के कैंप में दर्जनों नगर के समाजसेवी मौजूद रहे।