जनपद शामली के कांंधला कस्बे के जैन स्थानक पर सोमवार को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कैम्प का शुभारंभ इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन कुशांक चौहान ने किया। रक्तदान शिविर में नगर क्षेत्र सहित दर्जनों समाजसेवियों ने पहुंचकर रक्तदान किया। सोसाइटी के चेयरमैन कुशन चौहान ने कहा कि रक्तदान करने से किसी की भी जान बच सकती है, रक्तदान करने से किसी भी इंसान को कोई भी हानि नहीं होती।