सड़क पर गिरे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से परीक्षा दिलाने जा रहे एक किशोर की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बैथू गांव के पास मंगलवार को हुए इस हादसा से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार अंबेडकरनगर जिले के भीटी थाना क्षेत्र के कोर्रा डड़वा गांव निवासी विनोद ;17द्ध मंगलवार को घर से बाइक लेकर जयसिंहपुर क्षेत्र में अपने दोस्त को हाईस्कूल की परीक्षा दिलाने के लिए निकला था। वह सारंगपुर निवासी अपने दोस्त के घर जा ही रहा कि कोतवाली क्षेत्र के बैथू गांव के पास सड़क पर टूटकर गिरे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। उसकी बाइक धू-धू कर जल गई, वही बुरी तरह से झुलसने की वजह से किशोर ने भी घटनास्थल पर दम तोड़ दिया। ग्रामीणों के अनुसार बीते दिनो सिक्स लेन निर्माण कार्य में लगे पोकलैंड मशीन की वजह से बिजली का तार टूट कर सड़क पर गिरा था, जिसकी वजह से हादसा अंजाम पाया। हादसे को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है, घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम जयसिंहपुर राम अवतार और सीओ जयसिंहपुर दलवीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए। कोतवाल भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अंबेडकरनगर जनपद निवासी एक किशोर की करंट की चपेट में आने से मौत हुई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।