थाना पूँछ के समीपवर्ती चिरगांव खुर्द की एक महिला ने गांव के ही प्रधान पर गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि कुछ माह पहले बनवाया गया उसका शौचालय ग्राम प्रधान के द्वारा तोड़ दिया गया हैं। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान की उसने शिकायत की थी। शिकायत को लेकर ग्राम प्रधान ने उसका शौचालय तुड़वा दिया है। महिला ने ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई करने की उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई है।