RJD leader Tej Pratap Yadav has given a controversial statement about Chief Minister Nitish Kumar during a program in Vaishali, Bihar. Tej Pratap has compared Nitish Kumar to Lord Krishna's maternal uncle Kamsa. He said, 'Just as Kansa was wiped out, in the same way they would have been eliminated in the 2020 election.
RJD नेता तेजप्रताप यादव ने बिहार के वैशाली में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर विवादित बयान दिया है. तेजप्रताप ने नीतीश कुमार की तुलना भगवान कृष्ण के मामा कंस से की है. उन्होंने कहा, 'जिस तरह कंस का सफाया हुआ, वैसे ही 2020 के चुनाव में इनका भी सफाया होगा.
#RJD #TejPratapYadav #NitishKumar