बाराबंकी में मेले से पैदल लौट रही 15 वर्षीया किशोरी को अगवा कर बाइक सवार स्कूल मालिक के बेटे व उसके दोस्त ने स्कूल में ही बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप पर आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। घटना लोनी कटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।