बेटियां फाउंडेशन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर काव्य व विचार गोष्टि का आयोजन किया। जिसमें जिले की विभिन्न सामाजिक महिलाओं ने शिरकत की और अपने अपने विचारों को सभी के बीच साझा किया। कार्यक्रम में अतिथि हरदोई पुलिस थाना प्रभारी श्वेता तिवारी और वीके मालती ने उपस्थित रहें। जिलाध्यक्ष रेशमा गुप्ता ने कहा कि महिलाओं के बहुत लंबे संघर्ष के बाद हम सभी आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना पा रहे है, आज के समय मे जो महिलाओं को समान स्थान मिल पा रहा है, वह पूर्व में महिलाओं के द्वारा किया गया संघर्ष ही है। उन्होंने कहा कि बेटियां फाउंडेशन जिले की एक मात्र ऐसी संस्था है, जिसमे सिर्फ और सिर्फ महिलाएं ही कार्य करती है और बेटियां को आगे बढ़ाने का प्रयाश करती है।